Wednesday, March 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedननद की शादी हुई तय, तो भाभी ने कर डाला ये कांड

ननद की शादी हुई तय, तो भाभी ने कर डाला ये कांड

हरदोई में बहू सुमन ने अपनी सास के जेवर चोरी किये, जिसमें पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर सुमन, उसके भाई सुधीर और दो पड़ोसी महिलाओं को गिरफ्तार किया.

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बहू ने अपने ही घर में चोरी की साजिश रची. पुलिस ने आरोपी बहू समेत उसके भाई और दो पड़ोसी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, शादी में ननद को जेवर दिए जाने की आशंका में भाभी ने अपनी सास के जेवर अपने भाई और दो सहेलियों की मदद से चोरी कर लिए. घटना की जांच के दौरान पूरा मामला सामने आया और पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

सुरसा थाना क्षेत्र के झिनवा गांव निवासी वीरावती का बड़ा बेटा प्रदीप शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर में रहता है. वीरावती के अपने जेवर प्रदीप की पत्नी यानी अपनी बहू सुमन के पास रखे हुए थे. इसी बीच वीरावती ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी. अप्रैल में यह शादी होनी है. बहू को आशंका थी कि सास अपना सारा जेवर बेटी को शादी में दे देगी. इस पर सुमन ने अपने भाई सुधीर और पड़ोस में रहने वाली अनीता व गीता के साथ मिलकर साजिश कर . सास के जेवर अपने भाई सुधीर को दे दिए. सुधीर ने गहने ले जाकर अनीता के पास रखवा दिए. 11 फरवरी को सुमन परिजनों के साथ गांव गई थी. इस दौरान उसने अपने मकान की चाबी अनीता और गीता को दे दी. इन दोनों ने घर जाकर कुछ तोड़फोड़ कर दी और सामान बिखेर दिया, जिससे लगे कि चोरी की घटना हुई है. 12 फरवरी को पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.

चोरी का मुक़दमा हुआ 

सुरसा कोतवाली शहर पुलिस के अनुसार, 12 फरवरी को वीरावती ने अपनी बहू सुमन के मकान से गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि खुद सुमन ने अपने भाई सुधीर और पड़ोस की दो महिलाओं के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments