हाथ में बैग और ढेर सारे कागज लिए अधिकारी की गाड़ी के आगे पीछे कुत्ते की तरह भोक रहे इस शख्स की विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है लेकिन इस विडिओ के पीछे की आखिर क्या सच्चाई है क्यों ये शख्श कुत्ते की तरह भोक रहा है तो आईये इसके पीछे की सच्चाई जानते है
यह विडिओ बंगाल के बांकुड़ा जिले का है दरसल बंगाल के बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा-2 प्रखंड के बिकना ग्राम पंचायत के केशियाकोले गांव के श्रीकांत दत्ता अपना विरोध कुत्ते की तरह भौंक कर जता रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांत दत्ता को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड मिला था, लेकिन उनका उपनाम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया और वह इस घटना में अपने आप को काफी शर्मिंदा और बेइज्जत महसूस कर रहे हैं और उन्होंने लापरवाह अधिकारियो को सबक सीखने का एक अनोखा तरीका सोच जिससे अधिकारी को अपनी गलती का अहसास भी होगा और वह अपनी गलती पर शर्मिंदा भी महसूस भी करेगा ,जब संयुक्त बीडीओ बिकाना ग्राम पंचायत के ‘दुआरे सरकार’ शिविर का दौरा करने पहुंचे तो श्रीकांत ने उनका विरोध कुत्ते की तरह भौंक कर जताया। आगे की सीट पर बैठे अफसर ने खिड़की पर मुंह फेर लिया, लेकिन वह कुत्ते की तरह भौंकते रहे। मामला समझने के बाद अधिकारी असहज हो गए।
श्रीकांत दत्ता ने कहा, “मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पहले चरण में जब मुझे राशन कार्ड मिला, तो मैंने देखा कि श्रीकांत दत्ता श्रीकांत मंडल बन गए हैं। सुधार के लिए अर्जी देने पर मैं श्रीकांत कुमार दत्त बन गया। मैं फिर सरकार के पास गया और सुधार के लिए आवेदन किया। फिर इंसान नहीं, मैं कुत्ता बन गया! राशन कार्ड में श्रीकांति कुमार कुत्ता ने श्रीकांत दत्ता की जगह ले ली। श्रीकांत दत्ता ने दावा किया कि सरकारी शिविर में जाने के बाद वह संयुक्त बीडीओ के पास गये और उनसे पूछा कि दत्ता कुत्ता कैसे बन गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।