यूपी में बीजेपी से करारी हार के बाद आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है | कल नतीजे आने के बाद से ही उनके समर्थन उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे | वही नतीजों के लेकर सपा अध्यक्ष ने अपनी राय रखी है | अखिलेश यादव ने बयान में सबसे पहले जनता का धन्यवाद किया है | उन्होंने सपा की सीटे 2017 के मुकाबले इस बार बढ़ाने पर प्रदेश की जनता का आभार जताया है|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है की यूपी की जनता को हमारी सीटे ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए धन्यवाद ! हमने दिखा दिया की बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है और बीजेपी का ये घटाव जारी रहेगा आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकि कुछ दिनों में भी हो जायेगा जनहित का संघर्ष जीतेगा !हम आपको बता दे की सपा को अकेले 111 सीटों पर जीत मिली है | बता दे की वोटो की गिनती से पहले उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था हालांकि आज दिए अपने पहले बयान में उन्होंने ईवीएम को लेकर कुछ नहीं कहा है |
किस पार्टी को मिली कितनी सीटे
उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 202 सीटों की जरुरत थी भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है
- राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.
- सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है.
- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी है.
- कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा ‘मोना’ प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत सीट रामपुर खास जीतने में कामयाब हुई हैं
बता दें कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं वहीं समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी मत हासिल हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी कोल भी 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं. खुद अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को 67 हजार से अधिक मतों से पराजित किया.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें