साईकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची

 उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण में आज 55 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान सपा ने चुनाव आयोग से EVM में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की है। सपा ने आरोप लगाया है कि साइकिल का बटम दबाने पर भी कलम पर्ची निकली। सपा ने मुरादाबाद के एक वोटर का वीडियो शेयर करते हुए चुनाव आयोग से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।

ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया, ‘मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है, गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें।’  अभी चुनाव आयोग का पक्ष सामने नहीं आया है।


इसके पहले सपा ने शाहजहांपुर में बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा कि शाहजहांपुर की विधानसभा क्षेत्र-136 की बूथ संख्या 386, 387 पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रभात सिंह पोलिंग कैप्चर करने की कोशिश की।

बता दें कि यूपी में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज नौ जिलों के 55 निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हुआ है। यूपी के 9  जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर वोटिंग हुई।