उत्तर प्रदेश के बलिया में आज बारहवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था जिसके चलते दोपहर 2:00 बजे से होने वाली परीक्षा 24 जिलों में रद्द कर दी गई UP Board Paper Leak Rescheduled
UP Board Paper Leak Rescheduled अब इस दिन होगी परीक्षा
जैसे ही पेपर रद्द होने की खबर फैली लोगों में कुछ बातों को लेकर असमंजस और कौतूहल पैदा हो गया कि आखिर अब यह पेपर कब होगा इसकी जांच कब होगी और यह पेपर लीक जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यानी कौन है जो इस पेपर लीक के पीछे का मास्टरमाइंड है फिलहाल 2 सवालों से पर्दा उठ गया है
इस मामले में उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मामले को संज्ञान में लिया है और अंग्रेजी के दो सेट पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ को सौंपा गया है बात करें किए पेपर कब कराया जाएगा तो उसकी नई डेट भी आ गई है.
सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं उत्तर प्रदेश में जो पेपर लीक हुआ है इंटरमीडिएट का उसकी नई डेट जारी कर दी गई है यानी जो पेपर आज 30 मार्च दोपहर 2:00 बजे से होना था वह परीक्षा अब 13 अप्रैल सुबह 8:00 बजे से 11:15 तक यानी सुबह की पाली में निर्धारित की गई है
Queries Solved: UP Board Paper Leak rescheduled, UP Board Paper leak ki new date, UP board 12th paper leak new date, UP Board 12th English paper new date, Up Board Leak Paper ab Kab hoga