Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeसमाचारयू.पी में अनुबंधित बस का किया चालान तो खुली चालान की पूरी...

यू.पी में अनुबंधित बस का किया चालान तो खुली चालान की पूरी लिस्ट, बस पर निकले 104 चालान बस को किया गया सीज।

उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद के जैन मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस अवैध रूप से खड़े हुए वाहनों का चालान कर रही थी तभी वहां उत्तर प्रदेश रोडवेज से अनुबंधित बस वहां आ गई और खड़े होकर सवारियां भरने लगी चालक को ट्रैफिक पुलिस द्वारा वहाँ बस को खड़ा करने से  मना किया गया तो चालक नहीं माना तब ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमेंद्र राजपूत ने जैसे ही बस का चालान किया तो पता चला बस पर पहले से ही 104 चालान थे इसको लेकर अब बस को सीज कर दिया गया।

कब से कब तक किये गये बस के 104 चालान।

उत्तर प्रदेश सरकार से अनुबंधित इस बस की बात करें तो इस पर चलानो की संख्या 104 है और यह चालान 2018 से इस पर लगातार हो रहे हैं लेकिन 104 चालान के बाद भी आज भी यह बस सड़कों पर दौड़ रही थी लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने इसको सीज कर दिया है।

मथुरा डिपो पर पंजीकृत है बस

जिस बस पर 104 चालान हुए है और जिसको सीज किया गया है वह बस मथुरा डिपो पर पंजीकृत है जब इस बारे में फिरोजाबाद के ARTO  सुरेश चंद यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बस मथुरा डिपो पर पंजीकृत है लेकिन सवाल अब यह भी उठता है कि 2022 से पहले के जो चालान थे वह न्यायालय ने निरस्त कर दिए हैं क्या इस बस के भी चलानो को निरस्त किया गया है।

ड्राइवर पर नहीं मिला लाइसेंस और पंजीकृत प्रमाण पत्र।

104 चालान होने के बाद जब ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी चालक से कहा कि तुम इस बस के चालक हो तो अपना ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाओ तो बस चालक पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर से झूठ बोलता रहा जब उससे ज्यादा पूछताछ की गई तो दोनों में से एक भी प्रमाण पत्र उस पर नहीं निकला इसका मतलब बस पर तो चालान थे ही और और बस चालक जान बूझकर ट्रैफिक नियम के विपरीत बस को चल रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments