करहल सीट से अब अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल | एसपी सिंह बघेल ने आज मैनपुरी कलेक्ट्रेट  पहुंच कर नामांकन दाखिल किया है | बता दे की केंद्रीय एवं राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से सांसद है एसपी सिंह बघेल ने राजनीती की शुरुवात  समाजवादी पार्टी से की थी फिर 2009 में वे बसपा में चले गए जहा वे 2014 तक रहे | उसके बाद इन्होने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Union Minister and Minister of State SP Singh Baghel will contest from Karhal seat

आज ही अखिलेश यादव ने परचा दाखिल किया है | अखिलेश यादव जी का कहना है की नॉमिनेशन यानि नामांकन एक ‘मिशन’ है | क्यूंकि ये चुनाव प्रदेश और देश का आने वाला इतिहास लिखेगा | करहल विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है जिसका प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव करते है |

आगे अखिलेश जी कहते है की करहल क्षेत्र उनके घर के काफी नजदीक है मतलब उनक घर ही है ,नेता जी का और समाजवादी पार्टी का यहाँ से बहुत पुराना रिश्ता है और यहाँ के लोगो ने समाजवादी पार्टी के एक साथ खड़े होकर एक सकारात्मक राजनीती को आगे बढ़ाया है ,और वे कहते है की मुझे पूरी उम्मीद है इस चुनाव में जो नकारात्मक राजनीती करते है , जनता उत्त्तर प्रदेश से उनको हटाएगी

अखिलेश यादव ने अपनी भावुक अपील  कहा की मै ये चुनाव जनता के ऊपर छोड़ता हु | क्यूंकि मुझे और भी जगह जाना है इसलिए मेरी जनता से यही प्रार्थना  (अपील) है की समाजवादी पार्टी को केवल करहल से ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी को मौका दे ,समाजवादी पार्टी देश को विकास ,तरक्की के रास्ते पर ले जायेगी |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें