फ़िरोज़ाबाद के वार्ड न. ४८ शिव नगर लाइनपार के निवासी रोज़ाना मौत का खेल खेलते हैं. दरअसल वार्ड संख्या ४८ शिव नगर नई आबादी है जहाँ अभी तक बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं . जिसके चलते लोगों को लाइनपार करके पानी आदि की व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं. जिसकी भेंटआज एक २ साल का मासूम चढ़ गया. ये हादसा तब हुआ जब एक महिला लाइनपार कर पानी लाने गई थी, और बच्चे ने उसे पटरी पार कर जाते हुए देख लिया. खेलते खेलते बच्चा अपने ४ साल के भाई के साथ ट्रैन की पटरी के पास पहुंच गया और ट्रैन के नीचे आकर कट गया.

अब यहाँ दो सवाल उठते हैं एक नगर निगम पर और दूसरा रेलवे विभाग पर.
पहले रेलवे की बात करते हैं. रेलवे विभाग को चाहिए कि रेलवे लाइन के किनारे बॉउंड्रीवाल या फेंसिंग करें
जिससे रिहायशी इलाके में रहने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पार न करें.
अब नगर निगम की बात करें तो नगर निगम को वहां पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वहां के निवासियों को पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े. इसे लेकर जब हमने नगर निगम के अधिकारीयों से बात की तो उनका कहना था कि नगर निगम द्वारा वहां एक नलकूप लगाया गया है लेकिन बिजली की लाइन न होने के कारण अभी उसे शुरू नहीं किया जा सका है. हालाँकि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है. इसे लेकर हमने जब जलकल विभाग के अधिकारी से बात की तो सुनिए उन्होंने क्या कहा?

 

अब देखना ये है कि आखिर कब तक लोगो को इस तरह की समस्याओं से जूझना पड़ेगा और कब तक जलकल विभाग वहां के लोगों को नलकूप का पानी मुहैया करा पाएंगे .