जन्म दिन के मौके पर गर्म साम्भर  की   पतेले  में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हुई घटना रविवार को कृष्णा जिले के कलगारा गांव के एक परिवार में हुई थी इस जन्मदिन के खुशी का  दिन मातम में वदल गया | उसे बुरी हालत में जली बच्ची को अस्पताल ले जाया गया बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए उसे विजयवाडा ले जाया गया लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया मृत बच्ची का नाम तेजस्वी बताया जा रहा था |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Two year old girl fell in hot suede on her birthday, died

वह शिव व भानूमत की बेटी थी  पुलिस के अनुसार घटना के दिन वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। जब उसके माता-पिता मेहमानों की आवभगत व उन्हें खाना परोसने में जुटे थे, तभी वह अचानक दौड़ते हुए रसोई घर में पहुंच गई। वहां वह एक कुर्सी पर चढ़ गई और संतुलन बिगड़ने से उबलते सांबर के बर्तन में जा गिरी। उसकी माँ ने रसोई में आकर देखा तो वह खवरा गई उसे  विजयवाड़ा अस्पताल ले जाते समय पुलिस में हादसे को देखकर  मौत का मामला दर्ज किया |

पुलिस ने आगे कारवाही की उसके माता -पिता ने कहा की मेरी दो साल की बच्ची थी उसे भी भगवान ने हम से दूर कर  लिया हमारी लापर वही की वजह  से हमारी बच्ची चली गई करीब चार बजे से वहा अपनी जन्मदिन की तैयारी से बहुत खुश हो रही थी  उसने अपने साथ के बच्चो के साथ बहुत खुश हो रही थी और उनके साथ खेल रही थी माता -पिता जन्मदिन की तैयारी में लग रहे थे बच्ची खेलते -खेलते रसोही में पहुँच गई और वह कुर्शी पर चढ़ कर गैस पर रखी साम्भर  तक पहुंच गई और सारी गर्म  साम्भर  उसके ऊपर गिर गई और बच्ची बहुत जल गई  जली बच्ची को अस्पताल ले गए  और उसके कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद बच्ची की सोमवार को मौत हो गई और उसका जन्मदिम मातम में बदल गया | और उसके माता-पिता का रो- रो बहुत हरा हाल हो गया फिर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें