आज के दौर में सेल्फी लेना एक आम बात हो गयी है लेकिन कभी-कभी सेल्फी लेना इतना नुकसानदायक हो जाता है की ये सेल्फी हमारी मौत का कारण भी बन जाती है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Two teenagers had to take a selfie with the train.
ऐसा ही मामला हाथरस का आया है की दो लोगो ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवा दी| बताया जा रहा है की कोतवाली सदर इलाके की भुर्जियान गली घंटाघर का निवासी मनोज सक्सेना पुत्र कृष्णा जिसकी उम्र 16 वर्ष है और उसी के साथ बंटी कश्यप का पुत्र निशांत जिसकी उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है|
रविवार के दिन दोनों दोस्त एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे तभी हसिता पूल के पास उनका दोस्त उन्हें वही उतार पेट्रोल डलवाने के लिए चला गया | इसी बीच कृष्णा और निशांत हाथरस से आती हुई ट्रैन के साथ सेल्फी लेने लगे | लोगो के शोर मचाने पर भी वह दोनों नहीं हटे वह दोनों सेल्फी लेने में लगे रहे इतने में वह ट्रैन की चपेट में आ गए देखते ही देखते दोनों के शरीर के परखच्चे उड़ गए | दोनों किशोरों की मौत मोके पर ही हो गयी | दोनों के शव को पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए भेझ दिया है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें