जमीन विवाद में किसान की बेरहमी से हत्या, पिता की आंखों के सामने दिल दहलाने वाली वारदात
फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में जमीन और गेट के विवाद की वजह से एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पहले पुलिस इस मामले को सड़क हादसा बताती रही, लेकिन मृतक के पिता के गवाह बनने के बाद सच्चाई सामने आई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
क्या हुआ था घटना के दिन?
मूल रूप से जाफरगढ़ी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र (30) अपने परिवार के साथ फरिहा के रानीपुर गांव में खेती करते थे। सोमवार को वह गांव के ही रविंद्र उर्फ भूरी के साथ खेत से आलू लेकर कोल्ड स्टोर गए थे।
वापसी के दौरान प्रदीप और उसका भाई मनोज रास्ते में पहले से खड़े थे। भूरी ने ट्रैक्टर रोका, और इसके बाद पुष्पेंद्र और आरोपियों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर मनोज और प्रदीप ने पुष्पेंद्र की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद भूरी ने ट्रैक्टर चढ़ाकर पुष्पेंद्र को कुचल दिया।
पिता ने देखा पूरा घटनाक्रम
घटना के वक्त पुष्पेंद्र के पिता रघुराज और उनके भाई राहुल भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। आरोपियों ने पुष्पेंद्र के ऊपर ट्रैक्टर दो-तीन बार चलाया और फिर वहां से भाग गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक के पिता रघुराज ने बताया कि जमीन और गेट को लेकर मनोज और प्रदीप से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने भूरी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों – मनोज, प्रदीप और भूरी – के खिलाफ नामजद हत्या का केस दर्ज किया है। सीओ टूंडला विनीत कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।