तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह ये हादसा हुआ है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया है कि शहर के पास में ही स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग गई। आग लगने की इस घटना में तीन की मौत हो चुकी है और पांच लोग आग की लपटों में झुलसकर घायल हुए हैं।

आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रह है। पुलिस की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फैक्ट्री में कितने लोग हैं, इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें