आज भीम आर्मी छात्र संघ द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की तस्वीर पर माला पहनकर उनको याद किया गया।
Today on the picture of Netaji Subhash Chandra Bose by Bhim Army Students Union
फ़िरोज़ाबाद :kianews आज भीम आर्मी छात्र संघ फिरोजाबाद द्वारा नगला बड़ा मिर्जा में महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह के नेतृत्व में
मां भारती के वीर सपूत आजाद हिंद फौज के संस्थापक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जन्म जयंती एंव विचार गोष्ठी कर एंव उनकी तस्वीर पर माला पहनकर किया गया।
जिसमे भीम आर्मी प्रमुख मंडल महासचिव गुलाब सिंह
ने कहा की सुभाष चन्द्र बोस जी का नारा आज भी अमर है तुम मुझे खून दो में तुम्हे आज़ादी दूंगा, का नारा देने वाले जिसने आजादी की लड़ाई में भाग ले रहे करोड़ो लोगो के अंदर देशभक्ति का एक नया जोश फूक दिया था उपस्थित रहे ,
फरहान कुरेशी राजेश कुमार बंटी भाई नौशाद अली नदीम कृष्णा राज राजा तनिश रॉय हरपाल सिंह
रॉनी भाई अभिषेक
ऐसी ही और ख़बरों तथा देश-विदेश की रोचक जानकारियों से अपडेट रहने के लिए KIA NEWS एप्प डाउनलोड करें