मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर विपक्ष की बैठक हुई. बैठक में विपक्षी दलों के सभी बड़े नेता शामिल हुए.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
बता दे कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके अलावा विपक्षी नेता ममता बनर्जी का राग अलापते रहे. विपक्षी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी के साथ नए सिरे बातचीत शुरू करनी चाहिए. वह विपक्षी दल में बड़ी नेता हैं.
शरद पवार को मिल सकती है जिम्मेदारी
आपको बता दे कि, कुछ समय पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि अब यह पहले वाली यूपीए नहीं रही है. ममता ने बिना कांग्रेस के विपक्ष को एकजुट होने के लिए कहा था. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में ममता बनर्जी को मनाने पर भी बातचीत हुई है. साथ ही किसी बड़े विपक्षी नेता को ममता को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जिसमें NCP प्रमुख शरद पवार का नाम सामने आया है.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें