Iran has test fired its home-built surface-to-surface Fateh 110 missile, state television reported on Wednesday, less than a week after a similar test was carried out on another missile 25 August (Photo by Mohsen Shandiz/Corbis via Getty Images)

भारत जहां दो मोर्चों पर चीन पाकिस्तान के साथ उलझा हुआ है, वहीं देश के सैन्य कोष में एक मजबूत हथियार जुड़ गया है. यह ऐसा हथियार है, जिसके सफल परीक्षण से भारत के शत्रु देशों के होश उड़ गए हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

दरअसल, भारत ने आज यानी मंगलवार को लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (Supersonic Missile Assisted Torpedo) का सफल परीक्षण किया है. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मिसाइल को ओडिशा के बालासोर तट से छोड़ा गया है. डीआरडीओ (DRDO) ने जानकरी देते हुए बताया कि इस मिसाइल को इंडियन नेवी के सबमरीन वॉरफेयर को स्ट्रॉंग करने के लिए बनाया गया है. सुपरसोनिक मिसाइल ट्रेडिशनल टॉरपीडो के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल बताई जा रही है.

डीआरडीओ के अनुसार टॉरपीडो रेंज से अधिक पॉवरफुल मानें जानी वाली यह एंटी सबमरीन वॉरफेयर ऑपरेशन SMART मिसाइल लाइट वेट एंटी सबमरीन टॉरपीडो सिस्टम में काफी सहायक साबित होगी. दरअसल, टॉरपीडो एक ऑटोमेटिक वेपन है. यह पानी के अंदर लिमिटेड डिस्टेंस वाले टारगेट को भेदता है. आपको बता दें कि 2010 में डीआरडीओ ने मिसाइलों द्वारा टारपीडो लॉन्च करने की क्षमता निर्माण के लिए एक परियोजना शुरू की थी. इस सिस्टम का पहला टेस्ट 4 अक्टूबर 2020 किया गया था.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें