कोरोना वायरस ने देश में तीसरी लहर की आहट दे दी है। एक ही दिन में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,389 रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा, 534 मरीजों की मौत भी हुई है।

एक्टिव केस दो लाख से ज्यादा

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.18% हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 4 लाख 82 हजार 551 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

India reports 58,097 fresh COVID cases, 15,389 recoveries, and 534 deaths in the last 24 hours

Daily positivity rate: 4.18%

Active cases: 2,14,004

Total recoveries: 3,43,21,803

Death toll: 4,82,551

Total vaccination: 147.72 crore doses pic.twitter.com/3cLdlq6Bxm

मृतकों की संख्या ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना के कारण मृतकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मृतकों की संख्या दोगुनी हो गई है। सोमवार को जहां कोरोना के कारण 247 मरीजों की मौत हुई थी, वहीं मंंगलवार को इससे 534 मरीजों की मौत हुई।

ओमिक्रोन का आंकड़ा 2100 के पार

कोरोना संक्रमण के साथ ही नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी चिंताएं बढ़ा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें