मायके गई पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिले के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात बबुरी गन्ना क्रय केन्द्र के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
हादसे में गंभीर रूप से घायल मनीष (32) को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे उसके ससुरालियों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। यहां चेकअप के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर चौरी निवासी मनीष बारी पुत्र संतोष दिल्ली में रहकर कामकाज करता था। परिजनों ने बताया कि रविवार को उसकी पत्नी सरिता का जन्मदिन था। वर्तमान में वह अपने दुबौलिया थानांतर्गत बभरौली स्थित मायके गई हुई थी। लिहाजा मनीष पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए शनिवर की रात ही अपने घर से ससुराल जाने के लिए बाइक से निकला था।
छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग से बभरौली जाने वाले मार्ग पर बबुरी गांव के पास स्थित गन्ना क्रय केन्द्र के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। सूचना पाकर ससुराल से पहुंचे परिजन एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। थानाध्यक्ष छावनी रोहित उपाध्याय ने बताया कि हादसे में युवक के मौत की सूचना सीएचसी हर्रैया से प्राप्त हुई। मृतक का शव हर्रैया पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।
दिल्ली में पिता के साथ रहकर करता था काम
परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर निवासी मनीष दिल्ली में रहकर अपने पिता के साथ कामकाज करता था। पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए वह कुछ दिनों पहले ही गांव आया था। उसकी पत्नी सरिता व इकलौती बेटी चार वर्षीय ईशा मायके गई हुई थी। लिहाजा मनीष भी शनिवार की रात ही ससुराल के लिए निकला था, ताकि रविवार को साथ में पत्नी का जन्मदिन मना सके। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। पति के आने का इंतजार कर रही पत्नी को जब हादसे और उसमें पति की मौत की खबर मिली तो बेसुध हो गई। चार वर्षीय मासूम बेटी भी यह नहीं समझ पा रही थी कि अब उसके पिता उससे मिलने कभी उसके पास नहीं आएंगे। हादसे में मनीष की मौत से नंदनगर व उसकी ससुराल बभरौली में मातम पसर गया।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें