फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के घंटाघर चौराहे के समीप गोल्ड पैलेस नाम पर ज्वेलर्स की दुकान है,जहां दुकानदार राजा बाबू जैन उस दुकान को संभालते हैं,जब चोरी की घटना उनकी दुकान में घटित हुई तो वह उस समय दुकान में मौजूद नहीं थे उनकी ज्वेलर्स की दुकान पर उनकी पत्नी बैठी थी,और दुकान को संभाल रही थी तभी एक महिला जो कि शॉल पहने हुए थी और उसके साथ एक युवक दुकान में प्रवेश करते हैं, और दुकान पर बैठी महिला से कहते हैं कि हमें सोने का सामान खरीदना है,दुकान पर बैठी महिला उन्हें सोने के पेंडल दिखाती है तभी शॉल ओढ़ कर आई चोर महिला पेंडल देखते देखते दो पेंडल सोने के उसमें से चुरा कर अपनी शॉल में छुपा लेती है

सारा नजारा दुकान में लगे cctv कैमरे में हुआ कैद। 

यह सारा नजारा दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है,चोरी करके महिला और पुरुष दुकान से चले जाते हैं,जब दुकान मालिक राजा बाबू जैन दुकान पर आते हैं और दुकान का पूरा स्टॉक चेक करते हैं तो दो सोने के पेंडल गायब मिलते हैं,तो वह सीसीटीवी कैमरा चेक करते है  तो उसमें एक महिला और एक पुरुष पेंडल खरीदने आते हैं  और महिला दो सोने के पेंडल को चुराकर अपनी दूसरे हाथ मैं शॉल में छुपा कर रख लेती है और वहां से चले जाती है,

दुकानदार ने पूरी की इस घटना की शिकायत नजदीकी थाने में की

दुकानदार राजा बाबू जैन इस पूरी घटना से काफी परेशान हो गए और सोचने लगे की भला एक महिला दिन दहाड़े इस तरह की चोरी कैसे कर सकती है और उन्होंने फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण में इस पूरी घटना की शिकायत थाना दक्षिण के कोतवाल से की और पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर जल्द से जल्द कार्यबाही का अश्बासन दिया है