दिल्ली के पश्चिम बिहार  इलाके में एक बुजुर्ग महिला के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है.कि हत्या के आरोप में पुलिस ने नौकर को ही पकड़ा है. घटना 8 फरवरी देर रात की है. गिरफ्तार नौकर का नाम रोहित बताया जाता है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.जानकारी के मुताबिक पश्चिम बिहार  ईस्ट के न्यू मुल्तान नगर निवासी मनीष जैन का अपना कैटरिंग का कारोबार है. मंगलवार को जब उनकी 70 साल की मां घर में अकेली थीं

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

The servant had killed the elderly woman, accusing him of theft

तो उसने  गला दबाकर उसकी  हत्या कर दी गई. बुज़ुर्ग महिला सरोज जैन की मौत के बाद आरोपी घर से 20000 रुपये नकद लेकर भी फरार हो गया.मृतका के परिजनों ने घर के नौकर रोहित दुबे पर शक जाहिर किया था. पुलिस ने मनीष जैन के गोदाम में छिपे रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उस पर बुज़ुर्ग महिला ने चोरी का इल्जाम लगाया था. उसने गुस्से में महिला का गला घोंट दिया.| जल्द ही परिवार  वालो ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई थी. घर के हालात बता रहे थे कि घर में लूटपाट हुई है. लिहाजा पुलिस को जानकारी दी नौकर रोहित ने पूछताछ में बताया की मृतक सरोज जैन के बेटे मनीष जैन ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाया था,

तब से वो गुस्से में था. मंगलवार को वो घर में चोरी के इरादे से दाखिल हुआ था, मृतक महिला सरोज ने विरोध किया तो गला दबाकर हत्या कर दी. नौकर ने ये भी बताया कि उसने घर से महज 20 हजार रुपए चुराए थे. पुलिस का कहना है की आरोपी रोहित मध्यप्रदेश का रहने वाला है | और उसकी उम्र 18 साल थी दिल्ली के पॉश इलाके पश्चिम विहार में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कैटरिंग व्यवसायी के नौकर ने उनकी 70 साल की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी| पुलिस के मुताबिक वारदात मंगलवार देर रात की है जब परिवार के लोगों ने देखा की 70 साल की बुजुर्ग महिला सरोज जैन घर में बेसुध हालत के पड़ी हुई थीं| उसे अस्पताल ले गए और वागी पर उसकी मौत हो गई और नौकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे कार्यवाही करने का निर्णय लिया | 

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें