फ़िरोज़ाबाद के थाना खैरगढ़ के गांव श्योमई में फायरिंग की सूचना पर गयी पुलिस टीम पर आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम को बंधक बना ,दरोगा को पीटकर उसकी वर्दी भी फाड़ दी। और इसके साथ साथ हमलावर जान से मरने की धमकी देते हुए पकडे गए आरोपियों को भी छुड़ा कर ले गए।
पूरा मामला थाना खैरगढ़ के ग्राम श्योमई का है जहा मंगलवार को थाना खैरगढ़ के थाना प्रभारी अनुरुद्र सिंह प्रताप को ग्राम श्योमई में फायरिंग की सूचना मिली थी सूचना को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने एस आई मनोज पोनिया को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए मनोज पोनिया सिपाही जय प्रकाश ,प्रेम सिंह व गोविन्द्र के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की आरोपी रवि उर्फ़ राघबेन्द्र फायरिंग करके भाग रहा है एस आई मनोज ने आरोपी को भागते देखे उसको पकडने के लिए उसके पीछे दौड़ लगाई पुलिस को पीछे भागता देख रवि एक मकान में घुस गया और उस माकन में जाकर पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिए और जैसे ही पुलिस उस मकान से आरोपी को बाहर ला रही थी वैसे ही आरोपी के परिजनों ने घर का दरबाज़ा लगा लिया और पुलिस को बंधक बना लिया और दरोगा को पीटकर उसकी वर्दी भी फाड़ दी। और परिजन आरोपियों को लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना की सूचना जब खैरगढ़ थाना प्रभारी को मिली तो वह तुरंत मौके पर फाॅर्स लेकर पहुंच गए लेकिन तब तक सभी आरोपी वहा से फरार हो चुके थे।
5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पूरी घटना के बाद एस आई मनोज पोनिया की तहरीर पर रवि ,संगीता डोली,सुधरश्री,सतेंद्र के खिलाफ थाना खैरगढ़ के सरकारी कामो में बाधा डालने,दरोगा की पिटाई व वर्दी फाड़ने के साथ ही जान से मरने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है।