पुलिस कांस्टेबल की दरियादिली आई सामने जिला अधिकारी की ऑफिस शिकायत लेकर आए वृद्ध महिला को गोदी में उठाकर जिला अधिकारी ऑफिस तक ले गया पुलिस कांस्टेबल।वृद्ध महिला सीढ़ियां चढ़ने में थी असमर्थ वीडियो आया सामने।
कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली
लोग भले ही पुलिस पर कई बार कई घटनाओं को लेकर सवालऔर ऊँगली उठाते रहते हैं लेकिन कभी-कभी पुलिस की दरियादिली भी सामने आती है फिरोजाबाद के जिला अधिकारी ऑफिस के बाहर का है जहां एक वृद्ध महिला अपनी किसी शिकायत को लेकर जिला अधिकारी ऑफिस के बाहर पहुंच तो गई। लेकिन जिलाधिकारी के ऑफिस तक पहुंचने के लिए उसे सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ता लेकिन उस वृद्ध महिला के शरीर में इतनी ताकत नहीं थी कि वह उन सीढ़ियों पर चढ़कर अपना शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दे दे,तभी वहां पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र प्रजापति पहुंचा तो देखा कि वृद्ध महिला काफी परेशान है तो उसने उस वृद्ध महिला को अपनी गोदी में उठाया और खुद गोदी में उठाकर सीढ़ियों पर चढ़कर उसे जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचाया।
विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कांस्टेबल जितेंद्र प्रजापति को बृद्ध महिला को जिलाअधिकारी के ऑफिस तक गोद में उठाकर पहुचाने के हुए उसकी इस दरियादिली को वही किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र प्रजापति एसडीएम का हमराह बता जा रहा है फिलहाल कॉन्स्टेबल जितेंद्र प्रजापति की दरियादिली की लोग तारीफ कर रहे हैं।