रीता देवी की बेटी 8 दिसंबर 2021 से लापता थी. लेकिन मामले में एफ़आईआर 10 जनवरी 2022 को दर्ज की गयी. रीता देवी की बेटी पूर्व सपा के मंत्री दिवंगत फ़तेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह की दुकान पर काम करती थीं. | रीता ने अपनी बेटी की रिपोर्ट थाने ने जाकर लिखवाई पर वहा पुलिस ने कहा की रोज -रोज आने से क्या होगा आपकी बेटी आप को वापिस मिल जाएगी पुलिस प्रशासन ने रीता की कोई सुनवाई नहीं की जिसके चलते उसकी बेटी की हत्या हो गई परिवार वालो की अनुमति लेकर बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया रीता देवी ने आपबीती बताई की वो कैसे पुलिस प्रशासन से जूझी और उसे इतनी कार्यवाई कराने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
The mother who was looking for her daughter since December, found her body after two months
| उसके बाद रीता को अपनी बेटी की लाश मिली जिसे ज़मीन में गाड़ा था लेकिन मामले में एफआईआर 10 जनवरी 2022 को दर्ज की गई रीता देवी की बेटी पूर्व सपा के मंत्री दिंवगत फ़तेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह की दुकान पर काम करती थी रीता की बेटी एक महीने तक ही काम पर गई थी रजोल सिंह ने रीता की बेटी पर शादी का दबाब डाला तो उसने उसकी दुकान पर जाना बंद कर दिया | रीता देवी का यह कहना था कि उसकी बेटी की हत्या रजोल सिंह ने की थी रोज -रोज जाने से पुलिस वाले गन्दी नजर से देखते थे और पुलिस ने कहा की आप झूठ बोल रही हो आप अपनी बेटी से फोन पर बात करा के बैंक में पैसे डलवाती हो अब इस मामले की जांच कर रहे उन्नाव के एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने रीता देवी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में कहा, “इस पूरे प्रकरण में पुलिस के कंडक्ट के बारे में जांच हो रही है. अगर ऐसा इसमें कुछ भी बात आएगी|
तो लोगों को सज़ा होगी.”कोतवाली एसएचओ अखिलेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया इस में किसी की लापरवाही रही है उसके बारे में पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा एक जाँच का आदेश दिया गया और इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेंगी | रीता की बेटी की हत्या में रजोल सिंह और सूरज सिंह की गिरफ़्तारी के बारे में एडिशनल एसपी शशि सिंह का कहना है कि इसमें हमारी पाँच टीम लगी हुई है और इसके लिए वो दिन रात काम करेंगी पुलिस का कहना है की इस मामले की जाँच जारी है पुलिस का यह दावा है कि गिरफ्तार किये गए रजोल सिंह और सूरज सिंह खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्यवाही कारवाही |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें