जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां 25 दिसंबर को अलवर (Alwar) जिले से 16 वर्षीय नाबालिग अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास भागकर धौलपुर आ गई.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
परिजन नाबालिग को लेने धौलपुर पहुंचे तो शहर के मोदी तिराहे पर नाबालिग और उसके प्रेमी ममेरे भाई ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.
हंगामा देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.
मामले की भनक लगते ही स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस (Nihalganj Thana Police) मौके पर पहुंच गई, जिसने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर युवक को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक को पाबन्द कर नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.
मचकुंड में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने पर सांसद राजोरिया ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया
मामला यूं है कि अलवर जिले की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 25 दिसंबर 2021 को परिजनों को बिना बताए अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास भाग कर धौलपुर आ गई थी. परिजनों को मामले की खबर लगने पर वह धौलपुर पहुंच गए. नाबालिग के परिजनों ने शहर के मोदी तिराहे पर दोनों को पकड़ लिया लेकिन इस दौरान दोनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. शहर के बीचों-बीच हंगामा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को दस्तयाब कर युवक को भी कब्जे में ले लिया.
क्या कहना है पुलिस का
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग बालिका अपने मामा के लड़के से प्यार करती है. मामा का लड़का धौलपुर में जॉब करता हैं. बालिका को स्थानीय पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था. बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए फिलहाल चाइल्डलाइन केयर दाखिल करा दिया है. नाबालिग बालिका की काउंसलिंग करा कर बयान भी दर्ज कराए हैं. उधर निहालगंज थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें