फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को पीडी जैन इंटर कॉलेज का प्रांगण एक अनोखे और हर्षोल्लास भरे आयोजन का साक्षी बना। 97 बेटियों का विवाह और 5 बेटियों का निकाह संपन्न हुआ। बैंडबाजों की धुनों पर बराती और घराती झूमते नजर आए। विवाह संपन्न होने के बाद सभी बेटियों को एक साथ विदा किया गया।
सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में जिले के सभी ब्लॉकों और नगर निकायों की बेटियों ने भाग लिया। मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों ने हिंदू रीति-रिवाजों से 97 कन्याओं का विवाह कराया, जबकि 5 मुस्लिम बेटियों का निकाह काजी द्वारा पढ़ा गया। वर और कन्याओं ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ जीवन बिताने की कसम खाई।
झूमे बराती और घराती
कॉलेज प्रांगण बैंडबाजों की धुनों से गूंज उठा। बराती और घराती खुशी से झूमते नजर आए। समारोह में भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी अतिथियों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
योजना से बेटियों को संबल
ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य बेटियों को परिवार पर बोझ न बनने देना है। योजना के तहत प्रत्येक कन्या को 10,000 रुपये की वैवाहिक सामग्री, 6,000 रुपये भोजन और टेंट के लिए, और 35,000 रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में परियोजना निदेशक डीआरडीए सुभाषचंद्र त्रिपाठी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह, और समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। समारोह का संचालन प्रेम स्वरूप पारस ने किया। बीडीओ ओमप्रकाश, ऋषिकांत, रजनीश कुमार समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
आशीर्वाद और पुष्पवर्षा
समारोह के अंत में वर और कन्याओं को आशीर्वाद दिया गया और पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इस आयोजन ने न केवल बेटियों के जीवन को एक नई दिशा दी बल्कि परिवार और समाज में सामूहिक विवाह के महत्व को भी दर्शाया।