नई दिल्ली में पति करता था कुछ ऐसा काम जिससे की पत्नी ने बच्चे को लेकर दे दी जान आज कल पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है लेकिन जब पुरुष अपनी शक्ति का वर्चस्व दिखाते हुए महिला पर हाबी होने की कोशिश करता है तो यह उत्पीड़न में बदल जाता है पति द्वारा पत्नी को पीटे जाने की घटना मध्ययुगीन सोच का प्रतीक है लेकिन आज भी हमारे समाज में पति अपने बल का प्रयोग अपनी पत्नी पर करते ही हैं तेलंगाना में एक महिला ने अपने बेटे के साथ छत से कूद गई 32 साल की एक महिला अपने पति और ससुराल वालों बहुत तंग आ गई थी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
The husband used to do such work, the wife jumped down from the roof with the child
कि उस महिला ने जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया और चौथी मंजिल से अपने एक साल के बेटे के साथ कूद गई बेटे की उसी वक्त मौत हो गई जबकि महिला जिंदगी और मौत के बीच महिला दिव्या तेजा हैदराबाद के सफीलगुडा इलाके की रहने वाली थी पुलिस ने बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है यह घटना सोमवार की सुबह 7 बजे की है अपनी मौत के प्रति दिव्या तेजा इतनी जुनूनी हो गई|
कि छलांग लगाने से पहले उन्होंने खुद को और अपने बेटे को ब्लेड से काट लिया था इससे भी मन नहीं माना तो उन्होंने सेनिटाइजर पी लिया था इसके बाद छत से छलांग लगा ली टीओआई की खबर के मुताबिक महिला छत के नीचे बाइक से टकराते हुए धरती पर गिर गई उसके पैर में कई जगह फ्रेक्चरहो गया है और दिव्या का बेटा तो उसी वक्त मर गया था लेकिन दिव्या की भी हालत बहुत नाजुक है दिव्या को अस्पताल ने भर्ती कर दिया गया है जब लोगो ने दिव्या और उसके बच्चे को छत से कूदते हुए देखा तो लोगो या देखकर हैरान रहे गए लोगो ने यह खवर पुलिस तक पहुंचाई कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और फिर पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें