गुरुग्राम के राजीव चौक फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़कर शनिवार को एक युवती ने छलांग लगा दी |नजदीक खड़े पुलिसकर्मी ने उसे तत्काल प्रभाव से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी बाद में वहा डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया सर पर गहरी चोट लगने की वजह से युवती की मौत हुई है | बताया जा रहा है की कूदने पहले युवती ने अपने हाथ की नस भी काट ली थी|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
The girl jumped by jumping from the flyover, the vein of her hand was cut before jumping
युवती की पहचान हंस एन्क्लेव निवासी 23 वर्षीय सपना के रूप में हुई है| वह एमएससी की छात्रा थी| मौके से या घर से कोई किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है| सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ने रखवा दिया है | परिजनों के बयान के बाद रविवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा|
स्कूटी से पहुंची थी युवती फ्लाईओवर पर
पुलिस की छानबीन के मुताबित युवती स्कूटी से फ्लाईओवर पर पर पहुंची थी| यह घर से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकली थी| उसने स्कूटी को फ्लाईओवर की साइड खड़ा किया| उसके बाद रेलिंग पर चढ़कर वह कूद गयी| वह माँ और भाई के साथ रहती थी| पिता सीआरएफएस में कार्यरत है| सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि परिवार वाले फिलहाल बयान देने की स्तिथि में नहीं है| उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा है कि सपना ने ऐसा कदम क्यों उठाया ?
पुलिस कर रही है कई तरीके से जाँच
गुरुग्राम पुलिस कई तरीके से मामले की जाँच कर रही है जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई आएगी | इधर घटना के बाद राजीव चौक और आसपास के इलाके कुछ देर तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही| दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के साथ ही सर्विस लेन पर भी ट्रैफिक का दबाव बना रहा|
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें