तिरुपति के आंध्रप्रदेश के चित्तूर बीते शनिवार को खौफनाक हादसा हो गया | बकरपेटा इलाके में एक बस कण्ट्रोल से बाहर हो गयी और वो बस खाई में जाकर गिर गयी | बताया जा रहा है कि इस हादसे में सात लोगो की मौत गयी जबकि 35 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आयी है घायलों को इलाज के लिए तिरुपति आरयूआईए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

The family was going to the engagement, the bus fell into the ditch, killing 7 people and injuring 35

सगाई में शामिल होने जा रहा था दुल्हन का परिवार 

पुलिस के अनुसार,धर्मावरम के राजेंद्र नगर में सगाई में शामिल होने के लिए बस दुल्हन के परिवार को ले जा रही थी| दूल्हा चित्तूर जिले के नारायणवनम का मूल निवासी था| 26 मार्च 2022 को तिरुचनूर  में सगाई तय की गयी थी | दुल्हन का परिवार निजी बस से सफर कर रहा था,जिसमे 45 यात्री सवार थे| इस दौरान बस एक इमारत से टक्कर हो गयी और वो बकरापटेट के पास खाई में गिर गई|

मौके पर पहुंची पुलिस 

तिरुपति शहर एसपी वेंकटप्पला नायडू अन्य स्थानीय लोगो के साथ के साथ मौके पर पहुंच गयी | घायलों को 108 वाहनों से तिरुपति के आरयूआईए हॉस्पिटल में ले जाया गया| डॉक्टर्स ने बताया कि इनमे 4 लोगो की हालत नाजुक  है |

बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा 

इसी बीच यात्रियों ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना बस ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है | और यात्रियों ने ये भी आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर नींद में था| पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जाँच की जा रही है| हादसे में बस ड्राइवर नाभि रसूल और क्लीनर की भी मौके पर ही मौत हो गई|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें