बुआ फूफा के साथ बीते 3 महीने से रह रही 8 साल की मासूम बच्ची पर काफी सितम किए गए. बंद कमरे  में बंद कर के उसे खूब शारीरिक पीड़ा  दी गई.| उसके रोने की आवाज सुनकर  मकान मालकिन ने एडिशनल एसपी को शिकायत की. जब पुलिस पहुंची तो बच्ची  को देखकर उनके भी होश उड़ गए. उसके शरीर पर जगह-जगह चोट व जलाने के निशान मिले हैं  |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

The aunt brought to teach an 8-year-old girl did such a situation in 3 months

बलराम पुर में बच्चियों और महिलाओ के साथ होने वाले अपराधो में हमेशा एक दूसरे लोगो का नाम आता है लेकिन इस मामले में कोई एक अपना ही शामिल रहता है | ऐसे ही रिश्तों पर से  भरोसे उठने लगा है यह बात छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के एक महिला ने अपनी भतीजी को स्कूल में पढ़ने के लिए लाकर उससे काम कर वाया  और फिर मारपीट की पिछले तीन दिनों से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी |

मकान मालकिन को शक होने लगा और उसनें बच्ची को रोने का कारण पूछा तो उसने घर छोड़ने बोलने लगी | किसी तरह मकान मालकिन ने पता किया की बच्ची को लगातार मारपीट कर रहे थे |

इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और पुलिस मौके पर पहुंच गई | चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा सीडब्ल्यूज ने बच्ची को पेश किया फिर बच्ची को सखी सेंटर भेज दिया घटना की जानकारी पीड़ित बच्ची के माता -पिता को खबर दे दी | बच्ची का बयान दर्ज करके पुलिस ने उसके माता -पिता को सौंपा और दोषियों की कार्यवाही करी | और लोगो ने बच्ची  की जान बचाई