भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला आधिकारिक warmup  मैच 6 रनों से जीत लिया है। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 186 रन के स्कोर बनाया था वही जबाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने  180 रन ही बना पाए । दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच आखिरी गेंद तक चला, जिसमें भारत ने मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में  की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की झोली से मैच छीनकर इंडिया की झोली में दाल दिया

ऑस्ट्रेलिया एक समय जीत की कगार पर थी और उसे आखिरी की 12 गेंदों में 16 रन की दरकार थी, जबकि इस वक्त उसके छह विकेट बाकी थे। लेकिन हर्षल ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर आरोन फिंच को 76 के स्कोर पर बोल्ड कर एक अच्छी शुरुआत की। इसके बाद अगली ही गेंद पर विराट कोहली की जबरदस्त फील्डिंग और सटीक थ्रो के मदद से टिम डेविड रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हर्षल ने इस ओवर में कुल 5 रन दिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट भी गिरे।

ऑस्ट्रेलिया को इंडिया से जीत के लिए आखिरी ओवर में  11 रन की दरकार थी और उसी समय पहली बार मोहम्मद शमी को गेंदबाजी पर लगाया गया। शमी ने शुरू की दो गेंदों पर चार रन दिए। लेकिन इसकी अगली गेंद पर विराट कोहली ने बाउंड्री के पास कमिंस के हवाई शॉट को न सिर्फ छक्का जाने से रोका बल्कि कैच पकड़कर आउट भी किया। इसकी अगली गेंद पर शमी ने एशटन एगर को रनआउट किया। मैच से लगभग बाहर हो चुकी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेदों पर शमी ने दोहरे झटके दिए और मैच को भारत की झोली में डाल दिया।