आठ माह पहले हुई शादी के बाद पत्नी को घर छोड़कर नौकरी कर रहा शिक्षक प्रेमिका के साथ किराए के मकान में रह रहा था। पत्नी ने साथ चलने की जिद की तो उसने बहाना बता दिया। शक होने पर आखिरकार पत्नी आ धमकी और शिक्षक पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ दबोच लिया।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
मामला कोतवाली पहुंचा तो शिक्षक ने पत्नी को दस लाख रुपए देने का वादा कर प्रेमिका के साथ जिदंगी बिताने की बात कही। कोतवाली में हुई अनूठी पंचायत की नगर में जोरों पर चर्चा है।
क्षेत्र पंचायत पट्टी के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक का विवाह 25 अप्रैल को संपन्न हुआ था। फतेहपुर जनपद निवासी शिक्षक कस्बे में किराए का कमरा लेकर रहता है। उसकी पत्नी घर पर रहती थी। पति के हाव भाव से पत्नी को शक बना हुआ था। जब भी पत्नी उसके साथ में चलने की बात कहती थी तो वह उसे टाल देता था। बुधवार की शाम पत्नी अचानक पट्टी नगर में आ धमकी। वहां से वह अपने पति के कमरे पर पहुंच गई। जब वह पहुंची तो उस समय शिक्षक की प्रेमिका भी कमरे पर ही मौजूद थी। यह देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया। पति पत्नी से विवाद के दौरान पत्नी ने डायल 112 को सूचना दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस शिक्षक को कोतवाली लेकर आ गई। शिक्षक के हिरासत में होने की सूचना उसके परिजनों को दी गई। इसके साथ ही पत्नी के भी परिजन गुरुवार को कोतवाली पहुंचे। मामले में घंटों पंचायत के बाद शिक्षक प्रेमिका के ही साथ रहने की बात पर राजी हुआ। समझौते के दौरान मुआवजे के तौर पर शिक्षक पत्नी को दस लाख रूपए डेढ़ माह के भीतर देने को कहा। समझौते के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर रवाना हो गए। इसको लेकर यहां पर देर शाम तक पंचायत चलती रही। कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि डायल 112 को सूचना देकर पत्नी ने पुलिस को बुलाया था। दोनों ने आपस में समझौता कर लिया है। सभी लोग अपने घरों को चले गए।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें