गोरखपुर में ट्रैक पर खड़ी रेलगाड़ी की बोगी में अचानक आग लग गयी,जिसमे समूचा यार्ड आग की लपटों से घिर गया |सुचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया गया | हालाँकि इस बात की गनीमत है की ट्रैन की बोगी में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई है
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Suddenly the fire in the bogie of a standing train got burnt down – control was found in hours
दरअसल बात ये थी की शुक्रवार की आधी रात के बाद गोरखपुर आई पनवेल एक्सप्रेस को साफ़ -सफाई के लिए यात्रियों को उतारने के बाद रेलवे बोल्या कॉलोनी स्तिथ यार्ड के वाशिंग पिट में ले गया था | फिर अचानक एक बोगी में आग लग गयी ,जिससे ट्रैन का डब्बा तेजी से धू-धू कर जलने लगा | समूचा यार्ड जब आग की लपटों से घिर गया तो रेल कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी | सुचना मिलते ही फायरकर्मी आग बुझाने की 4 गाड़ियों के साथ मोके पर पहुंचे और सीएफओ डीके सिंह की अगुवाई में आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाना शुरू कर दिया |
करीबन 4 घंटे की कड़ी मेंहनत के बाद शनिवार की सुबह करीबन 5.00 बजे तक आग पर काबू पा पाए ,लेकिन उस समय तक ट्रैन की बोगी बुरी तरह से जल गयी थी | लेकिन इस बात की गनीमत रही की आग लगने की इस वारदात में कोई भी जनहानि नहीं हुई है | आग कैसे और किसकी वजह से या किसकी लापरवाही की वजह से लगी है या प्रकार लगी है इसकी जांच की जा रही है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें