तमिलनाडु के कुनूर में 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी मारे गए थे। अब राजस्थान सरकार ने कुलदीप सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

ये ऐलान मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। आपको बता दें कि कुलदीप सिंह उस हेलीकॉप्टर के को पायलट थे, जो कुनूर के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैनिक मारे गए थे।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

एयरफोर्स में बेहतरीन दर्जे के पायलट थे कुलदीप सिंह

आपको बता दें कि कुलदीप सिंह को एयरफोर्स में बेहतरीन दर्जे का पायलट माना जाता था। कुलदीप सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घडराना खुर्द गांव के रहने वाले थे। बीते रविवार को कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृकगांव में किया गया। कुलदीप सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और करीब 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। कुलदीप के पिता रणधीर सिंह भी नौसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

कुनूर हादसे में कौन-कौन हुआ था शहीद

इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और कुलदीप सिंह के अलावा, सीडीएस की पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र, लांस नायक विवेक की हादसे में जान चली गई थी।

कैप्टन वरुण सिंह का चल रहा है इलाज

इस हादसे में एकमात्र जिंदा बचे इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के कमांडो अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 10 दिसंबर को दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटियों, कृतिका और तारिणी ने अंतिम संस्कार किया। ब्रिगेडियर एलएस लिडर का भी उसी दिन उसी श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया था।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें