जब से विराट कोहली (Virat kohli) को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 के बाद वनडे की कप्तानी दी गई तब से ही आए दिन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं।
पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने ट्वीट करते हुए कोहली के लिए कहा था कि ब्रेक लेने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन समय का ख्याल रखना चाहिए। वहीं अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
दरअसल अनुराग ठाकुर ने कहा है कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोच्च है। साथ ही उन्होंने कहा कि किस खेल में किस खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता। हालांकि, उचित तो ये रहेगा कि इसकी जानकारी वो खिलाड़ी या फिर एसोसिएशन या संस्थान दे।
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले इस तरह के विवाद से कहीं ना कहीं पूरी टीम पर इसका असर पड़ रहा है। टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है, इसके लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी रोहित शर्मा को बनाया है। ऐसे में रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। जबकि कप्तानी का दारोमदार विराट कोहली के कंधों पर है।
बता दें कि रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली भी परिवार के साथ समय बिताने का हवाला देते हुए वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, इन सब विवाद के बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि अभी तक विराट कोहली ने किसी भी तरह का ऑफिशियल ब्रेक की मांग नहीं की है।
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें