मुजफ्फरनगर में एक शराबी बेटे द्वारा अपने  पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शराब के पैसे नहीं देने पर नाराज बेटे ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर उसके पिता की मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्यारे बेटे की तलाश की जा रही है.ये घटना मुजफ्फरनगर के गांव ज्ञाना माजरा की है जहां रहने वाले दिव्यांग बुजुर्ग गुलाब सिंह की उनके बेटे अमरदीप से पैसों को लेकर कहासुनी हो गई|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

 

. अमरदीप शराब के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन जब पिता ने ऐसे करने से इनकार कर दिया तो ये बात बेटे कोबहुत बुरी लग गई  और उसने अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद अमरदीप ने पिता की गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. पिता की हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची| .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबकि मृतक गुलाब सिंह सेना से रिटायर्ड फौजी थे. वो 1987 में भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे|

. इस मामले पर बात करते हुए सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि पिता की हत्या के आरोप में उनके बेटे अमरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.चरथावल थाना क्षेत्र के गांव ज्ञाना माजरा रोडान सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार गुलाब सिंह 75 वर्षीय अपनी पत्नी अतर कली के साथ घर पर बैठा हुए थे. उसी समय उनके छोटे बेटे अमरदीप ने पिता से रुपए मांगे, लेकिन पिता गुलाब सिंह ने रुपए देने से मना कर दिया. इस पर नाराज होकर बेटे ने मेज के पाया से पिता पर हमला कर पिटाई करना शुरू कर दिया. हमले से पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और समय से इलाज नहीं मिलने पर उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई.घटना की सूचना ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया. मृतक के बड़े बेटे तरसेम सिंह ने अमरदीप के खिलाफ रुपये के विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आईपीसी संबंधित धारा 302 (इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.|

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें