पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब उनकी हत्या से सम्बन्धित मिले सबूतों से पुलिस हत्यारे के का सही नाम और इस हत्या के पीछे किसकी साजिश है उसका पता लगाने में जुटी हुई है मूसेवाला की जीप पर हत्यारो द्वारा 30 राउंड फायर किए गए थे. इस बीच पता चला है कि मुसेवाला की हत्या के लिए जिस कोरोला कार का इस्तेमाल किया था, वह कार उसके मालिक द्वारा किसी को बेच दी गई थी.

कार मालिक अमित कुमार अब उस पते पर नहीं रहते

जानकारी के मुताबिकऔर cctv फुटेज को देखते हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में कोरोला कार इस्तेमाल की गई थी. यह गाड़ी अमित कुमार अरोड़ा के नाम से जनकपुरी के C-4H के पते पर रजिस्टर्ड है. लेकिन , परिवार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि उस मकान को अमित कुमार अरोड़ा बेच चुके हैं.

अमित कुमार का परिवार बात करने को नहीं तैयार

जानकारी मिली है कि अब अमित कुमार अरोड़ा जनकपुरी के C-4D ब्लॉक में रहतें हैं. फिलहाल अमित और उसका परिवार किसी भी तरहकी कोई बात करने को तैयार नहीं है. लेकिन जब उनसे बात करने की कोशिश की गई कि क्या आपके पास कोरोला कार है, तो दरवाजे के अंदर से ही परिवार की एक महिला ने बताया कि वो अपनी कोरोला कार बेच चुके हैं और दरवाजा बंद कर लिया.

कार के पेपर ट्रांसफर करने की नहीं दे रहे जानकारी

अब सवाल यह उठता है कि कार बेची तो किसे बेची गई और क्या कार के पेपर ट्रांसफर किए गए या नहीं. इस सवाल का जवाब देने से अमित कुमार अरोड़ा और उनका परिवार बच रहा है.

SIT का गठन

वहीं, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब सरकार ने तीन सदस्यीय SIT का गठन किया गया है. पंजाब पुलिस के प्रमुख ने हत्या की जांच को लेकर कहा कि शुरुआती जांच में यह घटना गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लगती है. मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम पिछले साल अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में सामने आया था. इसके बाद शगुनप्रीत ऑस्ट्रेलिया भाग गया था.