हमने क्रिकेट के दुनिया में कई खिलाड़ियों के लव स्टोरी के बारे में सुना है, कुछ खिलाड़ियों की बीवी एक मॉडल है, कुछ की एक्ट्रेस तो कुछ की बीवियां बचपन की दोस्त। कुछ की बीवियां उनसे उम्र में बड़ी है, तो कुछ की छोटी। पर आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे है उनका नाम है शोएब अख्तर। आपको बता दे इन्होंने खुद से 18 साल छोटी उम्र की लड़की से निकाह किया हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज से जाने जाते शोएब अख्तर अपने गेंदबाजी के साथ साथ विवादों के लिए काफी लोकप्रिय रहे हैं। कभी खराब रवैये के आरोपों कारण विवाद तो कभी गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए विवाद। पर इसके अलावा इस खिलाड़ी का नाम खेल के बाहर भी कई विवादों में जुड़ा, खासकर अपनी शादी को लेकर।

शोएब अपनी पत्नी से उम्र मे न सिर्फ काफ़ी बड़े है बल्कि उनसे करीब दोगुने है

आपको बता दे शोएब अख़्तर ने साल 2014 में रुबाब खान से शादी की थी। उस समय जहां शोएब 38 साल के थे वही रूबाब सिर्फ 20 साल की थी। इन दोनों की जोड़ी को क्रिकेट की दुनिया में सबसे शानदार जोड़ीयों में से एक माना जाता हैं। यह एक शानदार जोड़ी होने के साथ साथ एक विवादित जोड़ी भी थी, इसका कारण था, शोएब अख़्तर का अपनी पत्नी से दोगुने उम्र का होना।

माता पिता की मौजूदगी मे शोएब ने खैबर पखतून ख्वाह के हरिपुर मे शादी की थी

आपको जानकर हैरानी होगी सूत्रो से पता चला है कि शोएब ने माता पिता की मौजूदगी मे खैबर पखतून ख्वाह के हरिपुर मे शादी की थी। इस शादी में उन्होंने 5 लाख रुपए का मेहर भी लिया था।

शोएब और रुबाब की शादी की बात उनकी हज यात्रा के समय सामने आई थी

शोएब की मुशताक खान से मुलाक़ात हज यात्रा के समय हुई थी, और इसी समय शोएब और रुबाब की शादी की बात सामने आई थी। परिवार के आपस में मिलने के दौरान इन दोनों ने शादी की बात तय की।

शादी की खबर फैलने पर, इनकार करते हुए मीडिया को गैरजिम्मेदार बताया

जब इन दोनो की शादी की खबर सब जगह फैल गई तो शोएब ने इस बात इनकार करते हुए, मीडिया को गैरजिम्मेदार बताया। इन सब के बाद कुछ लोगो ने उन्हें शादी पर बधाई दी थी तो कुछ ने उनका मजाक भी उड़ाया था।