ब्राजील से एक बेहद ही हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई हैं. दरअसल एक फेमस मॉडल ने एक समय में ही 9 महिलाओं के साथ शादी करने का अजीबोगरीब कारनामा किया. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि मॉडल पहले से ही शादीशुदा है. अब इस मॉडल की सिर्फ ब्राजील ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में चर्चा हो रही हैं.

ब्राजील के मॉडल का नाम ऑर्थर ओ उर्सो हैं. कुछ पहले ही उन्होंने लुआना काज़ाको नाम की ब्लॉगर से शादी की थी.

अब उन्होंने 9 महिलाओं के साथ शादी की हैं और उन्होंने अपनी सभी पत्नियों के साथ फोटो शेयर करके सबसे हैरानी में डाल दिया हैं. ऑर्थर ने ये शादी साओ पाउलो शहर के चर्च में की.

एक साथ नौ महिलाओं के साथ शादी करने के अपने अजीबोगरीब कदम पर उन्होंने एक ब्यान भी दिया और बताया की उन्होंने ऐसा क्यों किया. आर्थर का कहना है कि उन्होंने ऐसा फ्री लव को सेलिब्रेट करने के लिए किया है.

ऑर्थर का कहना हैं कि वह फ्री लव करना चाहते हैं. वह शादी की परंपरा के विरुद्ध हैं. यही कारण हैं कि उन्होंने एक साथ इस तरह की शादी कर इसके खिलाफ आवाज़ उठाई है.

आर्थर इससे पहले भी चर्चाओं में आए थे जब वह अपनी पत्नी लुआना काज़ाको के साथ हनीमून पर गए थे.

मॉडल ने अपने हनीमून के दौरान अपनी वाइफ के साथ की बेहद हॉट फोटो शेयर की थीं. इनमें कई फोटोज न्यूड भी थीं.