देश की राजधानी दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। वहीं दिल्ली की जनता को अब तक सिर्फ दिल्ली की प्रदूषित हवा (Delhi air pollution) का ही सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब लोगों को ठंड का भी सामना करना पड़ेगा।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आज न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की माने तो आज सुबह दर्ज किया गया तापमान अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री कम है। जबकि शनिवार को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मालूम हो कि मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई जिसके बाद अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा अगर दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो अब भी शहर के लोगों को जहरीली हवा से पैदा होने वाली तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

इसके साथ ही वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का (air quality index) वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 256 (खराब श्रेणी में) है। इसके अलावा फरीदाबाद में एक्यूआई (228), गाजियाबाद में (274), वहीं गुरुग्राम में (200) और नोएडा (213) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें