यूपी के फर्रुखाबाद जिले कायमगंज की है जहा दुल्हन के बिना बारात लौटने पर युवक ने घर आकर फांसी लगा ली| परिवार वालो ने  युवक के शव का पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया कायमगंज कोतवाली के सलेमपुर टिलिया गांव से 21 मार्च को युवक की बारात जौनपुर के सदर कोतवाली के गांव हमजापुर गयी थी |

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Seeing the dark complexion of the groom, the bride refused to marry, then the groom took a scary step

वहा पर वधु पक्ष ने वर पक्ष का अच्छे से स्वागत सत्कार किया और खाना भी खिलाया | जब जयमाला का समय आया तो दुल्हन ने दूल्हे का सावला रंग देखकर जयमाला डालने से इंकार कर दिया | दुल्हन ने कहा कि कुछ भी हो जाये मै इस लड़के से शादी नहीं करुँगी | यह बात सुनकर सारे बाराती हैरत में पड़ गए |

दुल्हन को समझाने के लिए वर पक्ष के कुछ लोग वही रुके रहे| बहुत देर तक पंचायत चलने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई | इस पर गुरुवार की रात को बारात वापस आ गयी | वर पक्ष के लोगो ने बताया की बारात लाने और शादी की अन्य रश्मो में हमारा काफी पैसा खर्च हुआ है | बिना दुल्हन के बारात वापस आने का सदमे को युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया तो शुक्रवार की देर शाम को युवक ने अपने घर के कमरे मे फांसी लगा ली| लड़के के परिवार वालो ने युवक के शव को फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया | परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर डाला

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें