उत्तर प्रदेश में मंगलवार से छठी से आठवीं तक के छात्र स्कूल आ सकेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने अभिभावकों की लिखित में अनुमति स्कूल में जमा करवानी होगी. साथ ही कक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद अब एक बार फिर लोगों का जीवन सामान्य होने की तरफ लौट रहा है. इसी क्रम में अब सरकार ने भी कुछ छूट देनी शुरू कर दी है. स्कूलों को लेकर भी अब सरकार ने थोड़ी ढील दी है. इसी के चलते अब उत्तर प्रदेश में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं कल से लगेंगी. हालांकि ये कक्षाएं 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में की जाएंगी. वहीं कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही कुछ नियम और होंगे.
अब स्कूलों में सुबह होने वाली असेंबली ग्राउंड में न होकर क्लासरूम में ही की जाएगी. साथ ही एक शिफ्ट के दौरान सिर्फ 50 प्रतिशत ही छात्र कक्षा में बैठ सकेंगे. वहीं लंच पीरियड के दौरान बच्चों को क्लास से बाहर जाने की मनाही होगी और वे क्लास में ही लंच कर सकेंगे.

ऑनलाइन भी होगी पढ़ाई
इस दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जो बच्चे या जिनके अभिभावक उन्हें स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं उनकी पढ़ाई को कोई नुकसान न हो. इसलिए स्कूलों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेज का संचालन भी करना होगा. वहीं अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे. अन्यथा जिन बच्चों को घर से पढ़ना है उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.

ये होंगे नियम

जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प अभी जारी रहेगा

  • बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित में अनुमति लेनी होगी.
  • स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.
  • सभी बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है.
  • स्कूल में कक्षाओं का संलालन दो पालियों में किया जाएगा.
  • सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक.
  • कक्षाओं में केवल 50 फीसदी ही विद्यार्थियों को क्षमता रहेगी.
  • विद्यार्थी एक-दूसरे से नोटबुक आदि साझा नहीं करेंगे.

10 COMMENTS

  1. Simply desire to say your article is as astounding. The clearness to your post is simply nice and that i can assume you are knowledgeable on this subject. Fine together with your permission allow me to grasp your feed to stay up to date with coming near near post. Thank you 1,000,000 and please keep up the enjoyable work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here