स्कूल बंद लेकिन कोचिंग और चुनाव प्रचार में भीड़; कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

किसी भी देश की प्रगति के लिए सबसे आवश्यक तत्व है, शिक्षा। आज जितने भी विकसित देश हैं, वे सब इसलिए विकसित हैं क्योंकि वहां शिक्षा का स्तर सबसे ऊंचा है। जहाँ शिक्षा-दर शत प्रतिशत है। पिछले 2 साल से अधिक समय से कोरोनावायरस ने दुनिया भर में कोहराम  मचा रखा है। जिसका खामियाजा ना सिर्फ लोगों को अपनी जान गवा कर देना पड़ा बल्कि उसका दुष्प्रभाव देश की उन्नति, व्यापार और अर्थव्यवस्था आदि पर तो पड़ा ही साथ ही उसका सबसे ज्यादा खामियाजा बच्चों की शिक्षा को भुगतना पड़ा।

आज भी कोरोनावायरस की तीसरी लहर समूचे विश्व को अपनी चपेट में लिए है। आज भी दुनिया के कई देश कोरोनावायरस की गिरफ्त में है,  लेकिन वहां के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल बराबर खोले जा रहे हैं लेकिन वही अगर हम भारत की बात करें तो भारत में सबसे पहले स्कूल ही बंद किए जाते हैं

 

 क्या चुनावी रैलियों पर कोरोना का कोई असर नहीं होता?

वही दूसरी ओर बाजार पर, शराब की दुकानों पर, या चुनावी रैलियों पर कोरोना का कोई असर नहीं होता? इन दिनों उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ‘WHO‘ और ‘चुनाव आयोग‘ दोनों ने चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने को कहा है, लेकिन प्रदेश में कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर चुनाव प्रचार तो सैकड़ों, हजारों की भीड़ के साथ जारी है. लेकिन स्कूल जो कि  कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन जैसे सभी नियमों को ध्यान में रखकर बच्चों की शिक्षा को सुचारु रुप से चलाना चाहते हैं उन्हें बंद कर दिया जाता है

बिना एहतियात खुल रहे कोचिंग 

जब हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर जाकर इसकी जांच की तो एक और अजब कहानी सामने आई जहां प्राइवेट कोचिंग सेंटर बिना किसी एहतियात के भीड़ के साथ धड़ल्ले से चल रहे हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अगर सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थाएं बंद करने के आदेश हैं तो यह आदेश कोचिंग संस्थानों पर क्यों लागू नहीं होता? क्या कोचिंग संचालक और रैली करने वाले नेता मौसेरे भाई हैं इन्हें लोगों के जान की परवाह नहीं है? और ना ही किसी आदेश की चिंता। भला इस ओर प्रशाशन का ध्यान क्यों नहीं है ?

ऐसी ही और ख़बरों तथा देश-विदेश की रोचक जानकारियों से अपडेट रहने के लिए KIA NEWS एप्प डाउनलोड करें