मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्ष पर आक्रमण करते हुए कहा है की सपा की टोपी मुजफ्फरनगर के दंगो से रंगी है | योगी जी कहते है की की सपा के हाथ निर्दोष जाट युवको के हाथ से रंगे है | उन्होंने आगे कहा की सपा और बसपा के कुछ प्रत्याशी धमका रहे है वे कहते है की मै उन्हें आगाह करता हूँ की 10 मार्च के बाद फिर भाजपा की सरकार बनेगी | कार्रवाई तो होगी ही ,बुलडोजर भी चलेगी |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Samajwadi Party’s cap is colored by riots: CM Yogi
योगी ने आगरा में किरावली शमशाबाद और आंवलखेड़ा में प्रभावी मतदान संवाद कार्यक्रमों को सम्बोधित किया | वे कहते है की पिछली सरकार में हर तीसरे दिन दंगे ही देखने को मिले है मुख्यमंत्री जी कहते है की भाजपा जो कहती है वो करती है | कोरोना संकट काल में भाजपाइयों ने ही लोगो की मदद की है वे आगे कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए बोलते है की तब सपा ,कॉग्रेस तथा बसपा के लोगो को पता भी नहीं था | आगरा में ये लोग म्यूजियम औरंगजेब के नाम पर बनाना चाहते थे लेकिन हमने इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम रख दिया है
दंगो के साथ इन्होने राम भक्तो पर गोलियां चलवाई थी| सूचि में देखे तो सपा , बसपा और कांग्रेस में अपराधियों. को टिकट देने की होड़ मची है | योगी जी आगे कहते है की पिछली साल नौकरी निकलती थी ,लेकिन चाचा और भतीजे और उनके दूसरे रिश्तेदार वसूली के लिए निकलते थे पहले चाचा -भतीजे का गैंग राशन खा जाता था और बसपा के हाथी का भी पेट बहुत बड़ा हो चूका है | योगी जी ने कहा है की १० मार्च के बाद माफिया माफ़ी मांगते नजर आएंगे
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें