टॉयलेट हर घर का अहम हिस्सा होता है. घर में रहने वाला इंसान इसी जगह रोज़ सुकून के चंद पल बिताता है. कई लोगों को तो क्रिएटिव आईडिया भी टॉयलेट में ही आते हैं. वो इसलिये, क्योंकि आज की टॉयलेट सीट पहले से ज़्यादा आरामदायक है. अगर आपने सदियोंपहले टॉयलेट सीट देख लिये, तो आराम क्या उस पर ज़रा देर बैठना भी हराम लगेगा.

आपको शायद ऐसे यकीन न हो, इसलिये ख़ुद ही नज़र डाल लीजिये:

1. मध्यकालीन स्टोन टॉयलेट सीट और उसका ढक्कन ऐसा होता था.

2. ये रोमनटॉयलेट है.

3. प्राचीन फ़्रांसीसी शौचालय में बैठना चाहेंगे आप?

4. पोम्पी टॉयलेट में लोग कैसे बैठते होंगे?

5. 14वीं शताब्दी के आस-पास मिस्र के लोग ऐसे शौचालय यूज़ करते थे.

6. 8वीं शताब्दी के शौचालय का पत्थर.

7. सेमी-प्राइवेट Floor Lavatory.

8. 15वीं-16वीं शताब्दी के आस-पास ऐसे कमोड चलते थे, क्या आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

10. ये Bed Pan 17वीं शताब्दी के क़रीब का है.

10. ये ग्राउंड टॉयलेट लगभग 18वीं शताब्दी का है.

11. Bedside Toilet देख रहे हो.

12. पुराने कोरियाई पिट कमोड में बैठ कर पैरों में कितना दर्द होता होगा.

13. 19वीं शताब्दी के Lavatory Chair.

 

14. सदियों पहले ऐसे भी टॉयलेट भी चलते थे.

15. ये 19वीं शताब्दी का है.

16. इतने महंगे टॉयलेट भी होते थे.

17. ये मॉर्डन फ़्रेंच टॉयलेट है.

 

18. चेन पुल करने वाला टॉयलेट.

सदियों पहले इन टॉयलेट देखने के बाद एक बात तो समझ आ गई कि हमारे आज के टॉयलेट बहुत अच्छे हैं भाई.

2 COMMENTS

  1. VOLSEX PORNO İZLE XPORNO GAVAT GECECİ FİLMSEX PORNO İZLE.
    Yetişkin Porno Film siteleri arasında en ilgi çekici sitemiz üzerinden seks videolarını
    izleyebilir, videoları sosyal medya üzerinden paylaşımda bulunarak etkileşim yaşayabilir, Porno izleyip 31 Çekebilirsiniz:) VolSex bünyesine PomPam Porno
    Porno, Sikiş, HD.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here