फिरोजाबाद जिले के जसराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने सचिन यादव को पार्टी उम्मीदबार घोषित किया है सचिन यादव की बात की जाये तो वह पेश से इंजीनियर है और  समाजवादी पार्टी ने विधानसभा सीट सिरसागंज से सर्वेश यादव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है यह जानकारी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश चंचल साझा की और उन्होंने बताया की समजवादी पार्टी  ने पांच विधानसभा सीटों में से जसराना ,सिरसागंज से प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए है  वो बताते है की इन दोनों सीटों में ओबीसी वोट बैंक मजबूत होने के कारण इन दोनों प्रत्याशियों को पार्टी में प्राथमिकता दी है और जसराना से युवा उम्मीदवार इंजीनियर सचिन यादव का चयन किया है

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

Sachin and Sarvesh Yadav declared SP candidates from Jasrana, Sirsaganj assembly seats

पिछले पांच साल से ही सचिन अपनी दावेदारी को लेकर उत्साहित थे। एक माह पहले से ही  सांसद अक्षय यादव ने भी जसराना में सभा करके प्रत्याशी बनाने की मांग की थी। इसके बाद सांसद ने सर्वेश  यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया। सिरसागंज सीट पर तो इटावा से आए प्रत्याशी ने कई दिनों तक प्रचार प्रसार में पूरी ताकत भी झोंकी।

रमेश चंद्र चंचल सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पांच सीटों में नाम तो सभी पर लगभग तय है, लेकिन जसराना, सिरसागंज के प्रत्याशी को पार्टी ने बी फार्म भी दे दिया है। हालांकि अभी तक फिरोजाबाद सदर सीट पर दो लोगों के बीच में मंथन चल रहा है। वहीं  उन्होंने बताया की शिकोहाबाद में प्रत्याशी का चयन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निर्भर है। शिकोहाबाद व टूंडला विधानसभा के लिए अभी तक बी फार्म नहीं दिया गया है।

प्रत्याशी की प्रोफाइल
विधानसभा सीट जसराना

प्रत्याशी का नाम सचिन यादव
उम्र 39
शिक्षा अमेरिका से इंजीनियरिंग और बैचलर इन इकोनॉमिक्स की डिग्री
वर्तमान पद आईटी सेल के जिलाध्यक्ष
सपा से जुड़े 2007
उद्देश्य हर वर्ग को सम्मान दिलाना, दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ना।विधानसभा सीट सिरसागंज
प्रत्याशी का नाम सर्वेश यादव
उम्र 50
शिक्षा बीकॉम
सपा में कब से जुड़े 30 साल की उम्र में जुड़े
उद्देश्य विकास के साथ गरीब को योजनाओं का लाभ दिलाना
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें