सोशल मीडिया पर कब किसके बारे में क्या बातें होने लग जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है। लोगों की गॉसिप्स का शिकार सबसे ज्यादा सेलिब्रिटीज ही होते हैं। कभी किसी की झूठी अफेयर की खबर उड़ने लगती है तो कभी किसी की मौत की चर्चा जोरों पर रहती है। ताजा मामला हॉलीवुड स्टार रोवन एटकिंसन यानी ‘मिस्टर बीन’ से जुड़ा हुआ है।
इन दिनों इंटरनेट पर मिस्टर बीन की मौत की खबर खूब वायरल हो रही है। ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा गया कि एक सड़क दुर्घटना में 58 वर्षीय एक्टर रोवन एटकिंसन की मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य ट्वीट में इसे और स्पष्ट करते हुए लिखा गया कि 18 मार्च 2017 को एक कार दुर्घटना में 58 वर्षीय कॉमेडियन कम एक्टर रोवन एटकिंसन की मौत हो गई थी।
बता दें कि मिस्टर बीन की मौत को लेकर ऐसी ही खबर साल 2018 में भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस वक्त भी उनकी मौत की झूठी खबर को लोगों ने सच मान लिया था। इससे पहले 2016 में भी कुछ लोगों ने ऐसी ही खबर फैलाई थी जिसमें मिस्टर बीन द्वारा आत्महत्या करने का दावा किया जा रहा था।
इस बार फैलाई जा रही खबर भी पूरी तरह निराधार और गलत है। कार दुर्घटना की यह खबर तो तथ्यों के हिसाब से भी गलत है, क्योंकि साल 2017 में मिस्टर बीन की उम्र 58 नहीं बल्कि 62 साल थी। उसी साल रोवन तीसरे बच्चे के पिता भी बने थे।
मिस्टर बीन की मौत की इन अफवाहों को कुछ लोगों ने तो सच मान लिया लेकिन कुछ यूजर्स समझ गए कि यह सब झूठ है। एक ने तो यहां तक लिख डाला कि ‘मिस्टर बीन की तो हर साल फेसबुक पर मौत होती है’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ये मिस्टर बीन हर साल मर क्यों जाते हैं?