आजकल तकनीक इतनी तेजी से बदल रहा है कि कुछ सालों में ही हमारा जीवन बदला-बदला नज़र आने लगता है. हाल के दशकों में नयी तकनीक और खोजों ने दुनिया को बहुत आगे बढ़ाया है.

कुछ चीज़ों ने हमारे रहन-सहन और जीने का ढंग ही बदल दिया है. इनके मूल डिज़ाइन को देखकर अक्सर लोग हतप्रभ रह जाते हैं कि इन चीज़ों ने विकास की कितनी लम्बी यात्रा तय की है.

तो चलिए पल-पल अपडेट होती दुनिया में इन चीज़ों के प्रारंभिक प्रारूप से आपको परिचित करवाते हैं:

1. प्रिंटर

पहले प्रिंटर सिर्फ़ छपाई कारखानों तक सीमित थे मगर अब दुकानों से लेकर छोटे-मोटे ऑफ़िस तक, हर जगह काम में आते हैं ये.

2.  Razors

देखने में ज़्यादा कुछ नहीं बदला है, मगर पहले से कहीं कम ख़तरनाक और इस्तेमाल करने में आसान हुए हैं Razor.

3. स्पीकर

बढ़िया आवाज़ के साथ न सिर्फ़ Portable हुआ है बल्कि काफ़ी हद तक सस्ता भी.

4.  Kitchen Stoves

मॉडर्न किचन वाले स्टोव में अब आग जलाने की भी जरुरत नहीं है. 50 साल पहले ये Science Fiction था.

5. कैलकुलेटर

पुराने कैलकुलेटर में संख्याओं को जोड़ने, घटाने, गुणा करने और विभाजित करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते थे. नए कैलकुलेटर न सिर्फ़ छोटा हुआ है, बल्कि अब काफ़ी और कैलकुलेशन किये जा सकते हैं. ये अब फ़ोन का हिस्सा बन गया है.

6. वैक्यूम क्लीनर

बड़े-बड़े मशीनों से छोटे रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर तक का उम्दा सफ़र

7. वाशिंग मशीन

हाथ से घुमाने वाला मशीन अब न सिर्फ़ ऑटोमैटिक है बल्कि कपड़े भी सुखा देता है.

8. Toaster

पहले Electric Toaster का अविष्कार 1897 में स्कॉटलैंड में हुआ था. तब से ये न केवल छोटा हुआ है बल्कि इसका इस्तेमाल काफ़ी आसान भी हो गया.

9. हैडफ़ोन

इसे टेलेफ़ोन ऑपरेटर के लिए बनाया गया था मगर लोगों को ये इतना पसंद आया कि अब ये हर किसी के पास मिल जाएंगे।

10. फ़ोन

इस एक चीज़ ने दुनिया को जितनी से बदला है उसकी कल्पना किसी ने सपने में भी नहीं की होगी. दुनिया के हर इंसान के जीवन का हर पहलू स्मार्टफ़ोन से किसी न किसी तरह जुड़ा हुआ है

11. टीवी

छोटे से शीशे के अंदर ब्लैक एंड वाइट चेहरे देखते-देखते हम 8K HD वीडियो चलाने वाले टीवी घर लाते गए, न टाइम का पता चला न विकास का.

12. धूप का चश्मा

Sunglasses बर्फ़ के सतह पर चमकने वाली सूर्य की रौशनी से आंखों को बचाने के लिए बनाये गए थे. अब इनके बिना न स्टाइल आता है न Swag.

13. Iron (प्रेस)

कोयला जला कर, भारी-भरकम आयरन से कपड़े प्रेस करने के दिन जा चुके हैं. इलेक्ट्रिक में बस 2 मिनट में काम शुरू.

14. Kettle

बिजली का स्विच दबाया और पानी गर्म. गज़ब की सहूलियत.

15. महिलाओं के जूते

आज अलग-अलग काम और मौक़े को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के पास जूते के ढेरों ऑप्शन मौज़ूद हैं, जो पहले नहीं थे.

बदलाव की बयार बहुत तेज है.

आपको इनमें से किसका Transformation सबसे क्रांतिकारी लगा? कमेंट सेक्शन में बताना न भूले. 

2 COMMENTS

  1. 6 Türk Periscop İfşa Sex, Arkadan Vermem Sana Dediği Halde
    Dayanamadı 590 görüntülenme. Periscope pornosunun ifşaları olduğu zaman daha güzel izlenir.
    Çünkü burada amatör Türk çiftler tarafından çekilmiş en özel
    pornoların sürekliliğini korumak kadar devam ettirmektir en önemli olanı.

  2. Brazzers; Brunette; Casting; Classic Sex; Clinic; College Girl; Cosplay; Couples Fantasies;
    Cowgirl; Creampie; Videos for: Adriana Chechik live Most Relevant.
    Latest; Most Viewed; Top Rated; Longest; Most Commented; Adriana Chechik Meets Her Match From Mr 10″ No Holes Barred 39:13. 0% 12 months ago. 696. HD. The Anal Queen Squirts A Lot.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here