भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटाकर उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे कप्तानी की कमान सौंपी थी।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

इसके साथ ही रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह टेस्ट क्रिकेट में भी उपकप्तान बनाया गया। वहीं प्रैक्टिस के दौरान सोमवार को रोहित शर्मा चोटिल हो गए। दरअसल उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण 3 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली भी वनडे सीरीज से किनारा कर सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली ने बोर्ड को 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन का हवाला देते हुए कहा है कि वह उस समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। वहीं 11 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है। साथ ही विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच होगा। हालांकि, ये भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। जब से विराट कोहली से वनडे की कप्तानी ली गई और रोहित शर्मा को दे दी गई। तब से टीम में मनमुटाव की खबरों का अनदेशा था।

बता दें कि बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 क्रिकेट की कप्तानी ना छोड़ने का आग्रह किया था लेकिन वो नहीं मानें। जिस कारण टीम के चयनकर्ता और बोर्ड ने मिलकर फैसला लिया था कि टी20 और वनडे का कप्तान अलग-अलग नहीं हो सकते। इसलिए रोहित शर्मा को दोनों की कप्तानी दे दी गई।

गौरतलब है कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक खेली जाएगी। जबकि 19 जनवरी से 23 जनवरी तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें