प्रधानमंत्री के गोरखपुर में सपा प्रमुख की लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारो से बातचीत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाल रंग के बारे में कई बार बोल चुके हैं।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें

उन्होंने कहा, लाल रंग भावनाओं का है और भाजपा भावनाओं को नहीं समझती।

प्रधानमंत्री ने लाल टोपी को खतरे की घंटी बताया था। अब इस पर अखिलेश यादव ने इसे हनुमान जी का रंग बताया है। उन्होंने कहा है कि ये रंग क्रांति का रंग है, ये बदलाव का प्रतीक है। वे जानते हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है।

पहले भी मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया था। ये कोई नई बात नहीं। इसके अलावा संसद पहुंचे अखिलेश यादव ने राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया।

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें