सपा ने नहीं दिया टिकट तो पूर्व विधायक ने की बगावत, प्रत्याशी को बताया धोखेबाज
फिरोजाबाद में सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई को टिकट न मिलने पर उन्होंने बगावती का रुख अपना लिया है | सदर सीट से धोखेबाज बताने वाला वीडियो वायरल करने के साथ उन्होंने पत्नी के नाम से नामांकन पत्र भी खरीद लिया है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें
Rebellious stand of former SP MLA, bought nomination papers
फ़िरोज़ाबाद सीट पर 2002 में अजीम भाई सपा के विधायक चुने गए अजीम भाई ने अक्टूबर में प्रसपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए थे | बताया जा रहा है की आंदोलन के दौरान आगजनी में दस साल की सजा होने के बाद वे अपनी पत्नी शाजिया हसन के लिए टिकट मांग रहे थे | सोमवार को पार्टी ने पूर्व महानगर अध्यक्ष सैफुर्रहमान उर्फ़ छुट्टन भाई को टिकट दे दी गयी है | छुट्टन को टिकट मिलने के बाद अजीम भाई ने बागी तेवर अपना लिया | पूर्व विधायक अजीम भाई ने आरोप लगाया है की की उन्हें टिकट का वादा करके फिर टिकट नहीं दी गयी वे अपने वादे से मुकर गए |
गुरुवार को अजीम भाई ने प्रत्याशी छुट्टन भाई को लेकर वीडियो वायरल किया है | जिसमे अजीम भाई ने कहा है की छुट्टन ने उन्हें अंतिम समय तक धोखे में रखा था | कई बार उसने कहा की में चुनाव नहीं लडूंगा | अजीम भाई कहते है की मै ये मुकदमा जनता की अदालत में डाल रहा हूं | दोपहर के बाद अजीम भाई ने अपनी पत्नी के नाम से नामांकन पत्र खरीद लिया |
देखें यह है वह वायरल वीडियो
2 दिन पहले वीडियो किया था वायरल,
जवाब में प्रत्याशी ने क्या कहा ?
वीडियो के सम्बन्ध में प्रत्याशी छुट्टन भाई का कहना है की मैं अजीम भाई का सम्मान करता हूं | मुझे पूरी उम्मीद है की वो मेरे लिए दुआ करेंगे | इस सम्बन्ध में पार्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है |
इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के लिए हमारी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करें ऐप डाउनलोड करें