उ0 प्र0 सरकार लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुक्रम में जन सामान्य की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 28.06.2022 को श्रीमती नूतन राठौर , महापौर, नगर निगम, फ़िरोज़ाबाद द्वारा नगर निगम स्थित जीवाराम हाॅल में विभिन्न जनशिकायतों के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नगर निगम के विभिन्न अधिकारियो को प्राप्त होने वाली सभी जन शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगी शिकायतों की सुनबायी।
महापौर द्वारा नगर फिरोजाबाद की जनता से अपील की गई कि वह प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10ः00 बजे से02ः00 बजे के मध्य किसी भी प्रकार की यदि कोई शिकायत है तो शिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र लेकर नगर निगम स्थित जीवाराम हाॅल में उपस्थित हो। इस अवसर पर महापौर के साथ अपर नगर आयुक्त श्री अरविन्द कुमार राय, महाप्रबन्धक (जल) श्री रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियन्ता (जल) श्री तारकेश्वर पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 प्रताप सिंह तथा कर निर्धा रण अधिकारी श्रीमती पुष्पा राठौर तथा नगर निगम के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर द्वारा सुहाग नगर में कराया गया हॉटमिक्स से सड़क का निर्माण।
उपरोक्त के अतिरिक्त महापौर द्वारा आज दि0 28.06.2022 को ही नगर फिरोजाबाद के वार्ड सं0 44 सुहाग नगर में भुवनेश यादव के मकान से आवास विकास कार्यालय होते हुए चन्द्रपाल यादव के मकान तक हाॅटमिक्स द्वारा कराये गये सडक निर्मा ण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता (निर्मा ण) श्री संजय चौहान अवर अभियन्ता (निर्माण) श्री विभोर कुमार के साथ-साथ पार्षदगण सर्वश्री विजय शर्मा, सतीश राठौर , अशोक राठौर एवं कार्यकर्तागण सर्वश्री विकास राजपूत, कप्तान सिंह राजपूत, राहुल गुप्ता, संजय शर्मा, कन्हैया तिवारी, पी0के0 दिवाकर आदि उपस्थित रहे।